Advertisement

फेसबूक ने शुरु किया ‘लासो’ विडियों ऐप

इस एेप में आप वीडियों में स्पेशल इफेक्ट डाल सकते है।

फेसबूक ने शुरु किया ‘लासो’ विडियों ऐप
SHARES

फेसबक ने अपने युजर्स के लिए एक नया वीडियों ऐप लॉन्च किया है , हालांकी ये ऐप अभी सिर्फ अमेरिका में ही शुरु किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भारत के बाजार में भी शुरु किया जाएगा। इस ऐप के जरिये उपयोगकर्ता विशेष इफेक्ट व फिल्टर के साथ लघु प्रारूप की वीडियो बना और साझा कर सकेंगे।

किसी औपचारिक घोषणा के बिना लॉन्च

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “फेसबुक का नया लघु प्रारूप वीडियो ऐप लासो अब अमेरिका में उपलब्ध है।” इस ऐप में आप नी वीडियो में टेक्सट के साथ-साथ संगीत भी जोड़ सकते है। सोशल नेटवर्किं दिग्गज ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के ऐप को शातिंनुमा माहौल में लॉन्च करने का फैसला किया था।

फेसबूक इस ऐप को जल्द ही भारत में लाएगा। भारत में बढ़ते वीडियो मेकिंग बाजार को देखते हुए फेसबूक भारत में इस कुछ और फिल्टर के साथ जोड़ सकता है।

यह भी पढ़ेएक ऐसा रेस्टोरेंट जहां क्विज खेलो और खाने के बिल पर पाओं छूट!


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें