Advertisement

मोबलिंचिंग को देखते हुए वाट्सऐप का फैसला, अब सिर्फ पांच ग्रुप में ही फॉरवर्ड कर सकते है मैसेज!


मोबलिंचिंग को देखते हुए वाट्सऐप का फैसला, अब सिर्फ पांच ग्रुप में ही फॉरवर्ड कर सकते है मैसेज!
SHARES

पिछलें कुछ महीनो से भारत में फैल रही झूठी अफवाहों के कारण 25 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को देखते हुए अब वाट्सऐप ने एक बड़ा कमद उठाया है। वाट्सऐप ने किसी भी सदस्य को सिर्फ पांच ग्रुप में ही मैसेज फॉरवर्ड का ऑपशन दिया है , यानी की अब आप किसी भी मैसेज को सिर्फ पांच ग्रुप में ही फॉरवर्ड कर पाएंगे।

एडमिन को दिए है अधिकार

इसके पहले वाट्सऐप ने एक और अहम बदलाव करते हुए एडमिन को ये अधिकार दिया है की उस ग्रुप में कौन कौन मैसेज भेज सकता है। अगर किसी ग्रुप मेंबर को ग्रुप में मैसेज भेजना होगा तो उसे एडमिन की परमिशन भी लेनी होगी।

वाट्सऐप नहीं रखता मैसेज के रिकॉर्ड
दरअसल वाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर भेजनेवाले मैसेज का रिकॉर्ड नहीं रखता , जैसे ही मैसेज सेंडर से रिसिवर को मिलता है वैसे ही वाट्सऐप के सर्वर से वह मैसेज हट जाता है। इसी कारण वाट्सऐप इस बात का पता लनाने मेे असमर्थ रहता है की अफवाह वाली मैसेज किसने भेजा। लेकिन अब वाट्सऐप पर अफवाहों को रोकने के लिए अब इस कदम को उठाया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें