Advertisement

अफवाहों पर न दें ध्यान, 10 अंको के ही होंगे मोबाइल नंबर


अफवाहों पर न दें ध्यान, 10 अंको के ही होंगे मोबाइल नंबर
SHARES

सोशल मीडिया सहित कई समाचार चैनलों और न्यू पत्रों में यह खबर आ रही है कि अब मोबाइल नंबर 13 अंकों के हो जाएंगे। यही नहीं इन खबरों के अनुसार 1 जुलाई से 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर 13 अंकों के हो जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। एक जुलाई से ऐसा कुछ भी बदलने वाला नहीं है। यह सारी बातें मात्र अफवाह है। 

दरअसल दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किये गए M2M ऑर्डर के बाद ही मोबाइल नंबर के अंकों को लेकर यह सारी अफवाहें फैलनी शुरू हुई।खुद दूरसंचार विभाग ने 13 अंकों वाली रिपोर्ट्स को पूरी तरह एक अफवाह बताया है।

अफवाह फैलते देख बीएसएनएल ने भी ट्वीट कर इन अफवाहों को सिरे से ख़ारिज किया। बीएसएनएल के मुताबिक मोबाइल नंबर के अंक 10 ही रहेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

 


गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम ऑपरेटरों से M2M कम्यूनिकेशन के लिए 13 अंकों का नंबर जारी करने के निर्देश दिए थे। दूरसंचार विभाग के मुताबिक टेलिकॉम ऑपरेटरों को 1 जुलाई 2018 से पहले 13 अंकों के नंबर जारी कर के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि M2M यानी मशीन टू मशीन नंबर वो नंबर होते हैं जो स्वाइप मशीनों, कार, बिजली के मीटरों में इस्तेमाल होने वाली डिवाइस के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें