Advertisement

जियो को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, 99 रुपए में 1 साल...


जियो को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, 99 रुपए में 1 साल...
SHARES

मुंबई - रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी। मुकेश अंबानी ने बताया कि 2017 के अंत तक रिलायंस जियो नेटवर्क भारत के सभी शहरों और गांवों में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है और डाटा के इस्तेमाल में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर वन है।

मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर किए यह बड़े ऐलान-

  • 2017 से पहले पहले भारत के 99 फीसदी गांवों मे जियो का नेटवर्क मिलेगा।
  • लाखों यूजर्स ने MNP यानि मोबाइन नंबर पोर्टबिलिटी का सहारा लेते हुए जियो के कस्टमर बने
  • आने वाले दिनों में डेटा की क्षमता दोगुनी की जाएगी.
  • जियो से पहले मोबाइल पर डेटा इस्तेमाल करने के मामले में भारत 150वें स्थान पर था, अब भारत नंबर वन पर पहुंच गया है
  • जियो बाकी ऑपरेटर्स के हाईएस्ट सेलिंग प्वाइंट को मैच करेगा और उनसे 20% ज्यादा डेटा प्रोवाइड करेगा-
  • जियो से किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी.
  • यूजर्स ने हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम किया है. यह कुल मिलाकर 3.3 करोड़ जीबी डेटा प्रतिदिन है
  • जियो से हर मिनट दो करोड़ वॉयस कॉल हो रहे है
  • जियो से हर सकेंड सात ग्राहक जुड़ रहे हैं
  • जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है
Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें