Advertisement

एंड्रायड और iOS पर रैनसमवेयर वायरस का असर नहीं


एंड्रायड और iOS पर रैनसमवेयर वायरस का असर नहीं
SHARES

कुछ दिन पहले रैनसमवेयर वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। कंप्युटर से लेकर मोबाईल इस्तेमाल करनेवाले लोगों के बीच में इस वायरस को लेकर एक अजीब सा डर बैठ गया था। हर कोई बस इसी बात की जानकारी चाहता था की आखिरकार किस तरह से उसका मोबाईल या पीसी इस वायरस से सेफ रहे।

ज्यादातर लोगों के ये पता नहीं है की रैनसमवेयर वायरस उन कम्प्युटर या मोबाईल पर अटैक नहीं कर सकता जो अपडेटेड है। WannaCry रैनसमवेयर सिर्फ विंडोज प्लेटफॉर्म को प्रभावित करता है मॉडर्न स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म जैसे एंड्रायड, iOS या विंडोज फोन भी रैनसमवेयर के खतरे से सुरक्षित हैं। अगर आप एंड्रायड और iOS यूजर है तो आपको WannaCry रैनसमवेयर वायरस से डरने की जरुरत नहीं है। साथ प्ले स्टोर में मौजूद कोई भी ऐसे एंटीवायरस एप्स को डाउनलोड न करें।

जहा तक हो सकते अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से किसी भी तरह का एंडी वायरस एप डाउनलोड ना करे। ये आपके मोबाईल के लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें