Advertisement

२൦२൦ तक भारत में 5G मोबाइल सेवा शुरु करेगी नोकिया


२൦२൦ तक भारत में 5G मोबाइल सेवा शुरु करेगी नोकिया
SHARES

मोबाइल बनानेवाली कंपनी नोकिया ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा की कंपनी भारत में 5जी मोबाइल नेटवर्क तकनीक विकसित करेगी और इसके साथ ही भारत में अपने रिसर्च विकास (R&D) केंद्र को भी बढाएगी। साथ ही कंपनी का कहना है की R&D केंद्र के कर्मियों की संख्या 2018 में बढ़ाई जाएगी और इसके साथ ही भारत में 

२०२० तक कंपनी 5G मोबाइल सेवा की शुरुआत कर सकती है। दुनियाभर में दूरसंचार कंपनियां 5G तकनीक पर काम कर रहीं हैं, इसके साथ ही भारत में अबमोबाइल तकनीक एक बड़ी क्रांती बन चुकी है। जिस तरह से बाजार मे 4Gसेवा ने अपने पैर पसारे है उससे लगता है की भारत में 5G को भी अच्छी शुरुआत मिल सकती है।

भारत में 2020 तक 5G नेटवर्क की शुरू होने की संभावना है। इसमें वॉयस, डेटा और वीडियो ट्रैफिक हाई स्पीड बैंड्सबिथ के माध्यम से ज्यादा तेज गति से सेवाएं भेजें और प्राप्त किए जा सकेंगे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें