Advertisement

2020 में मोबाइल की ये तकनीक मचाएगी धमाल

5G तकनीक के साथ ही नए अत्याधुनिक फीचर तक नए साल में मोबाइलों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

2020 में मोबाइल की ये तकनीक मचाएगी धमाल
SHARES

नया साल आने के साथ ही मोबाइल की दुनियां भी अपना चेहरा बदलती दिखेगी।  मोबाइल के क्षेत्र में 2020 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। 2020 मोबाइल सेक्टर के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। 5G तकनीक के साथ ही नए अत्याधुनिक फीचर तक नए साल में मोबाइलों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। एप्पल, सेम्संग से लेकर वन प्लस तक सभी दिग्गज मोबाइल कंपनियों ने इस वर्ष कई धमाकेदार फोंस लांच करने की तैयारी की है। 


एप्पल -मोबाइल क्षेंत्र में सबसे अग्रणी कंपनी मानीजानेवाली  एप्पल (Apple) 2020 में आईफोन एसई 2, एप्पल आईफोन 12, एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स, एप्पल आईफोन 12 प्रो, एप्पल आईफोन XIआर और एप्पल आईफोन Xआर 2019 जैसे अत्याधुनिक फोन बाजार में उतारेगी। आईफोन मॉडल्स 5G-सपॉर्ट के साथ आएंगे।

सैमसंग - सैमसंग नए साल मे  स्मार्टफोन गैलेक्सी S11 और S11 Plus को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर हो सकता है। सैमसंग पहली बार 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें 5X ऑप्टिकल जूम और 8K विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया होगा। इसके अलावा कंपनी दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 भी लेकर आएगी। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए51, सैमसंग गैलेक्सी ए71, सैमसंग गैलेक्सी ए60, सैमसंग गैलेक्सी ए90 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी जैसे फोन लांच करेगा।

शाओमी शाओमी 2020 में शाओमी मी नोट 10, शाओमी रेडमी K30, शाओमी मी सीसी9 प्रो, शाओमी मी नोट 10 प्रो, शाओमी रेडमी 8, शाओमी मी मिक्स अल्फा, शाओमी मी 9 प्रो, शाओमी मी 9, शाओमी रेडमी नोट 8टी जैसे फोन बाजार में उतारेगी।

वन प्लस – बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनानेवाली मोबाइल कंपनी वन प्लस भी साल 2020में नई तकनीक को भारतीय बाजार में उतारेगी।  वनप्लस 7 प्रो 5जी, वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो, वनप्लस 8 लाइट आदि मोबाइल्स लांच करेगी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें