Advertisement

बस कुछ ही दिन बाद बदल जाएगा Whatsapp !

व्हाट्सएप ने सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई आधारित पेमेंट फीचर जारी करना शुरू कर दिया है।

बस कुछ ही दिन बाद बदल जाएगा Whatsapp !
SHARES

व्हाट्सएप ने बहुत ही कम समय में एक बड़ा बाजार हासिल कर लिया है। व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं । पिछलें कई दिनों में व्हाट्सएप ने अलग अलग फिचर शुरु किये है लेकिन आनेवाले 7 दिनों के अंदर व्हाट्सएप पूरी तरह बदल जाएगा। व्हाट्सएप ने सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई आधारित पेमेंट फीचर जारी करना शुरू कर दिया है।


बीएमसी में सबकुछ हुआ ऑनलाइन !


इस फीचर को अभी एंड्रॉइड और आईओएस के बीटा वर्जन के लिए शुरू किया गया है। व्हाट्सएप ने इसकी शुरुआत एचडीएफसी, एक्सिस, एसबीआई, येस बैंक समेत कई बैंकों के साथ मिलकर की है और आनेवाले कुछ दिनों में ग्राहक इसका फायदा उठा सकेंगे।


अब पालतू कुत्तों के लिए ऑनलाइन मिलेगा लाइसेंस , बीएमसी कर रही है विचार


यूपाआई का इस्तेमाल आप चंद सेकेंड में पैसे किसी भी बैंट अकाउंट, मोबाइल या फिर किसी अन्य यूपीआई आईडी पर भेज सकते है। व्हाट्सएप के कई बीटा यूजर्स को पेमेंट का ऑप्शन मिल गया है और बाकियों को कुछ दिनों के अंदर मिल जाएगा। फिलहाल पेमेंट फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.41 और आईओएस के बीटा वर्जन V2.18.21 पर मिल रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें