Advertisement

आज है सोशल मीडिया डे - जाने कुछ रोचक तथ्य


आज है सोशल मीडिया डे - जाने कुछ रोचक तथ्य
SHARES

पूरी दुनिया में आज सोशल मीडिया डे मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया डे नए जमाने का एक ऐसा डे है जो डेडिकेटेड है सोशल मीडिया के लिए जैसे फेसबूक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और बहुत सारें। 21वीं शताब्दी में सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। इंटरनेट की पहुच के साथ साथ युवाओं में सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी पिछलें कुछ सालों में काफी बढ़ा है। आज लगभग पूरे विश्व में 3.2 बिलीयन से भी ज्यादा आबादी नेट का इस्तेमाल करती है। तो वही फेसबुक ने भी अपनी पकड़ 200 करोड़ लोगों के पार कर ली है।

सोशल मीडिया डे की शुरुआत साल 2010 में की गई थी। तब से लेकर अब तक हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे मनाया जाता है। डिजिटल क्षेत्र में आई क्रांति को सेलिब्रेट करने के लिए इस दिन को सोशल मीडिया डे मनाया जाता है। इस साल इस डे को 8 साल पूरे हो जाएंगे।पिछलें कुछ सालों में भारत में भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है। देशभर में लगभग 80 करोड़ लोगों के पास मौजूदा दौर में इंटरनेट की पहुंच है। जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। इसमे सबसे ज्यादा संख्या युवा पिढ़ी की है।

सोशल मीडिया दुनिया में एक प्रमुख कम्युनिकेशन मार्ग बन गया है। हम मे से बहुत से लोग इसका दिनचर्या में काफी इस्तेमाल करते है। अपने दोस्तो के साथ सेल्फी अपलोड करते है। वाट्सएप तो जैसे आज के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। ट्विटर खबरो को पाने का बेहद ही आसान तरिका बन गया है। ट्रेन में, बस में , घर पर या कही भी आप आज के दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर कोई भी खबर अपने मोबाईल पर पा सकते है।

भारत में सोशल मीडिया का बढ़ता इस्तेमाल-
भारत में 2010 के बाद से सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। कई बार कई विरोध प्रदर्शन को आयोजित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया गया है। साल 2012 में निर्भया कांड के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर इसका विरोध किया। सरकार पर भी सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं इंडिया गेट पर प्रदर्शन के लिए जमा होने के लिए भी लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ही संदेश भेजा था।
बीते लोकसभा चुनाव के बाद भारत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने के बाद भारत में सोशल मीडिया को लेकर एक क्रांति सी आई, मुफ्त वाई फाई जैसी सुविधा ने और भी अधिक लोगो इस क्रांति में जोड़ दिया।

सोशल मीडिया का बढ़ रहा गलत इस्तेमाल
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के क्षेत्र में पिछलें कुछ सालों में क्रांती आई तो वही इसका दुरुपयोग भी काफी बढ़ा है। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें उड़ाई जाती है जो सही नहीं होती है। लिहाजा अब ऐसी सोशल मीडिया की झुठी खबरों की जांच पड़ताल करने के लिए कई वेबसाईट्स भी बन गए है।

सोशल मीडिया के बारे में कुछ रोचक जानकारियां-
Facebook का रंग नीला इसलिए है क्योंकि मार्क जुकरबर्ग को Deuteranopia नाम की बीमारी है जिसमें लोगों को हरा और लाल रंग नहीं दिखता।

Google के पास Google से मिलती जुलती कई Spellings के डोमेन हैं, जैसे gooogle.com, gogle.com, and googlr.com. ताकी जब कोई इंटरनेट पर गलत Spelling डाले तो भी सीधे Google पर ही जाए।

इंटरनेट के सबसे अधिक इंटरनेट यूजर्स - चीन में 642 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं, जोकि विश्व में सबसे अधिक हैं यानि पूरे विश्व के यूजर्स के 22 प्रतिशत है।

फेसबुक के साथ 850 मिलियन सक्रीय मासिक यूजर्स जुड़े हुए हैं

488 मिलियन यूजर्स रोज मोबाइल पर फेसबुक चलाते हैं।

फेसबुक के 43 प्रतिशत यूजर्स पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं ।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें