Advertisement

मध्य रेलवे लगाएगा अतिरिक्त 318 ATVM मशीन


मध्य रेलवे लगाएगा अतिरिक्त 318 ATVM मशीन
SHARES

यात्रियों को टिकट निकालने के लिए लंबी लंबी लाइन न लगाना पड़े इसीलिए मध्य रेलवे की तरफ से स्टेशनों पर 318 अतिरिक्त ATVM मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। मध्य रेलवे में दिनों दिन यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है इससे टिकट के लिए यात्रियों को लाइन लगाना पड़ता है और उनके समय की बर्बादी होती है। ATVM मशीन लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो होगी।

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे के स्टेशनों पर इस समय कुल 429 ATVM मशीन हैं इनमे से जून 2018 तक 129 मशीनों की अवधि समाप्त जो जायेगी इसीलिए इनकी जगह नयी मशीने लगायी जायेंगी, जबकि इस समय 62 मशीने ख़राब पड़ी हैं जिनके मरम्मत का कार्य चालू है।

इन स्टेशनों पर लगेगी मशीने

सीएसएमटी, मस्जिद, भायखला, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली से ठाणे, डोंबिवली, कल्याण, अंबरनाथ, बदलापूर, उल्हासनगर, हार्बर और ट्रान्स हार्बर मार्ग में यह ATVM मशीनें लगायी जायेंगी।

मध्य रेलवे के लोकल स्टेशनों में 22 फीसदी टिकट ATVM मशीनों के द्वारा ही निकाला जाता है और 60 फीसदी लोग टिकट खिड़की से टिकट निकालते हैं जबकि 15 फीसदी लोग एक रुपया अधिक देकर JTBS के द्वारा टिकट लेना पसंद करते हैं। कई सारी ATVM मशीने ख़राब होने के कारण लाइन लागाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रहीं हैं इसीलिए रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त ATVM महीन लगाने का निर्णय किया है।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें