Advertisement

वेस्टर्न एसी का परीक्षण सेंट्रल में...


वेस्टर्न एसी का परीक्षण सेंट्रल में...
SHARES

पश्चिम रेलवे मार्ग पर दूसरी एसी लोकल चेन्नई से विरार कारशेड में आ पहुंची है। पर इस एसी लोकल का परीक्षण पश्चिम रेलवे मार्ग की जगह मध्य रेलवे में होगा।  मध्य रेलवे मार्ग पर एसी लोकल के शुरु करने की भी तैयारी है इसी को देखते हुए पश्चिम रेलवे की बजाय मध्य रेलवे पर परीक्षण किया जाएगा। इस मार्ग (कर्जत-कसारा) पर आने वाली कठनाइयों को ध्यान में देकर यह निर्णय लिया गया है।


अप्रैल से शुरु

मध्य रेलवे मार्ग पर इस एसी लोकल का परीक्षण सफल होने पर मार्च से अप्रैल के पहले हप्ते में एसी लोकल शुरु  करने की योजना है। इस नई एसी लोकल गाड़ी की मोटर व बाकी की अन्य विद्युत उपकरण लोकल के नीचे स्थापित किए जाएंगे। जिसके चलते अधिक यात्री इस लोकल में यात्रा कर सकेंगे। 


सेंट्रल पर एसी लोकल?

25 दिसंबर 2017 को मुंबई में पहली एसी लोकल दैड़ी। इस लोकल के विरार और चर्चगेट के बीच दिनभर में 12 चक्कर होते हैं। मुंबई में दाखिल होने वाली दूसरी एसी लोकल पश्चिम रेलवे को मिलने वाली है। मध्य रेलवे पर एक भी एसी लोकल ना होते हुए इस रूट पर एसी लोकल का परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही मध्य रेलवे में भी यात्री एसी का लुत्फ उठा पाएंगे। 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें