Advertisement

Air Deccan का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1 रुपए में करें हवाई सफर


Air Deccan का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1 रुपए में करें हवाई सफर
SHARES

इस ठंडी के मौसम में अगर आप किसी आउटडोर ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर को पढ़ कर आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी एयर डेक्कन ने एक सस्ते ऑफर से कोई भी हवाई सफर कर सकता है। इस सस्ते ऑफर  को सुन कर आप भी आउटडोर प्लान करने लगेंगे। आपको बता दें कि भारत की कम बजट वाली एयरलाइन एयर डेक्कन इस महीने से मात्र 1 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। 

'उड़ान योजना' के तहत है ऑफर 

जानकारी के मुताबिक एयर डेक्कन का यह ऑफर भारत सरकार की 'उड़ान योजना' के तहत शुरू की गई है। हालांकि यह ऑफर केवल चुनिंदा हवाई रूट्स पर ही शुरू होगा और शुरुआत के कुछ यात्रियों को मात्र 1 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा। यही नहीं बाकी के यात्रियों के लिए भी डेक्कन की यह हवाई सेवा अधिक महंगी नहीं होगी उन्हें भी सिर्फ 1420 रुपए से हवाई सफर करने का मौका मिलेगा।  

उड़ान के रूट्स 
एयर डेक्कन की यह सस्ती उड़ान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और शिलांग के लिए शुरु होने जा रही है। उड़ान योजना के अनुसार इनका किराया मात्र 2,500 रूपये से शुरू होगा तो वहीं कुछ लकी यात्रियों को फ्लाइट के टिकट मात्र 1 रुपए में भी मिलेंगे। हालांकि नासिक-मुबंई फ्लाइट का किराया 1,400 रुपए से शुरु होगा। कंपनी जल्द ही शिलांग से दीमापुर, इंफाल, अगरतला, आईजोल, और दिल्ली से लुधियाना,शिमला, पंतनगर, कुल्लू और देहरादून के लिए बुकिंग शुरू कर देगी।

किंगफिशर के साथ हुआ था विलय

एयर डेक्कन को काम बजट की हवाई यात्रा के लिए जाना जाता है। इसकी स्थापना साल 2003 में कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने की थी। आपको यह जान कर ताज्जुब होगा कि साल 2008 में एयर डेक्कन का विलय विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन के साथ हो गया था। लेकिन 2012 में किंगफिशर की खराब आर्थिक हालात के चलते एयरलाइन बंद हो गई लेकिन डेक्कन फिर से एयरलाइन कारोबार में उतरने जा रही है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें