Advertisement

बेस्ट की हड़ताल खत्म,एक हो सकता है बीएमसी और बेस्ट का बजट


बेस्ट की हड़ताल खत्म,एक हो सकता है बीएमसी और बेस्ट का बजट
SHARES

अपनी नियमित सैलरी और अन्य मांगो को लेकर बेस्ट कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल 16 घंटे बाद खत्म हो गई। सोमवार को बेस्ट कर्मचारियों और युनिनय के सदस्यो ने शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे के आश्वासन के बाद बेस्ट कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली।

बेस्ट के कर्मचारियों ने रविवार आधी रात से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है , लिहाजा बीएमसी से बार बार अनुरोध करने के बाद भी कोई सुनवाई ना होने पर बेस्ट कर्मचारियों ने उद्धव ठाकरे के मुलाकात की। जिके बाद सोमवार शान चार बजे हड़ताल खत्म की गई।


उद्धव ठाकरे ने क्या दिया आश्वासन-
- हर महिने की 10 तारीख को उन्हें उनका बकाया दे दिया जाएगा
- बीएमसी और परिवहन निकाय के बजट का विलय किया जाएगा
- राज्य सरकार से संपर्क कर बेस्ट कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान होगा


मुलाकात खत्म होने के बाद युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर हड़ताल खत्म होने की जानकारी दी।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें