Advertisement

बेस्ट अपने बेड़े में शामिल करेगा 80 इलेक्ट्रिक मिडी बस


बेस्ट अपने बेड़े में शामिल करेगा 80 इलेक्ट्रिक मिडी बस
SHARES

बेस्ट के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बेस्ट अपने बेड़े में 80 इलेक्ट्रिक मिडी बस शामिल करने जा रहा है। इन 80 बसों में से 40 बस एसी वाली होंगी जो बेस्ट और प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से चलेंगी। सोमवार को हुई बेस्ट समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया  गया।

आपको बता दें कि बेस्ट ने एसी बसों को बंद कर दिया है, लेकिन यात्रियों की तरफ से कई दिनों से यह मांग लगातार किया जा रहा था कि एसी बसों को फिर से शुरू किया जाए। इसे देखते हुए अब फिर से बेस्ट ने एसी बसों को चलाने का निर्णय किया है। समिति की बैठक में पेश हुए पर प्रस्ताव के मुताबिक एसी बस 9 मीटर लंबी होगी।  

एसी बसों के साथ साथ मिडी बसों के लिए भी बेस्ट प्रशासन 1.22 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इन मिडी बसों के देखरेख का जिम्मा बेस्ट और प्राइवेट कंपनियों का होगा। जिसमें 60 फीसदी हिस्सा बेस्ट का तो 40 फीसदी हिस्सा प्राइवेट कंपनी का होगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें