Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज कोटक की लोकसभा में मांग पीपीपी योजना में तेजस ट्रैनो का हो विस्तार


बीजेपी सांसद मनोज कोटक की लोकसभा में  मांग पीपीपी योजना में तेजस ट्रैनो का हो विस्तार
SHARES

पीपीपी योजना के तहत 150 रुट पर रेलों को शुरू किया जायेगा, सांसद मनोज कोटक के सवाल पर  आज लोकसभा में रेल मंत्री ने  इसका जवाब दिया ।


साथ ही सांसद मनोज कोटक  ने हैजारडियस केमिकल और गु़डस ट्रेन पर भी लोकसभा मे रेलमंत्री से  सवाल पूछा,

प्रश्न - बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में प्रश्न पूछा   कि PPP ( पब्लिक प्राईवेट  पार्टनरशिप )  मॉडल पावर ट्रैन के रूट को लेकर आवाजाही के लिए मैं प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का धन्यवाद कहना चाहता हू यात्रियो को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए उन्हें रूट पर  मिल रही है। मैन खुद तेजस से सफर किया है। मैं माननीय रेल मंत्री   जवाब जानना चाहूंगा कि उन्होंने पूरे देश मे 12 क्लस्टर की बात कही है, कृपया करके इस बारे में वृस्तित जानकारी दी जाएं


उत्तर - जिसपर रेल मंत्री  पीयूष गोयल ने कहा कि देशभर ने 150 रुट पर पीपीपी  योजना के तहत इन रेलों को शुरू किया जाएगा और इसके साथ ही देखा जाएगा कि इन रुट पर इन ट्रेनों को कैसा प्रतिसाद मिल रहा है, जहां जहाँ डिमांड होगा  जिसके बाद और रुट पर भी इस तरह के ट्रैन को बढ़ाया जा सकता हैं


प्रश्न - सांसद मनोज कोटक ने प्रश्न पूछा कि "हैजारडियस कैमिकल और उसका आवागमन भी देश के लिए एक मुद्दा बना हुआ है। किसान रेल आपके नेतृत्व में काफी अच्छी तरह से चल रही है,क्या इसमें पीपीपी मॉडल के तहत गुड्स ट्रेनों की भी इनोवलमेट होगी क्या ?


उत्तर - जिसपर रेलमंत्री ने कहा कि अभी डेडिकेटेड ट्रेड कॉरिडोर शुरू होने जा रहे है। अगले साल जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तो इसपर पूरा काम कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीएफसी में भी पीपीपी मॉडल के तहत कार्य करने के सुझाव लगातार आ रहे है जिससे लॉजिस्टिक का खर्च भी कम होगा और बचे हुए पैसों से रेलवे के अन्य प्रोजेक्ट को भी पूरा किया जाएगा। फिलहाल 17 से 18 प्राइवेट कंपनियों के साथ आलरेडी पार्टनरशिप में  ट्रेड ट्रेन चल रही है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें