Advertisement

SHOCKING: छाता दिखा कर रुकाया लोकल ट्रेन, बची सैकड़ों लोगों की जान

रविवार की सुबह CSMT जाने के लिए ठाणे से चली ट्रेन जब कांजुरमार्ग स्टेशन के पहले पहुंची तभी एक शख्स ने छाता दिखा कर मोटरमैन को अलर्ट कर दिया।

SHOCKING: छाता दिखा कर रुकाया लोकल ट्रेन, बची सैकड़ों लोगों की जान
SHARES

मध्य रेलवे में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। भांडुप और कांजुरमार्ग स्टेशन के बीच डाउन थ्रू लाइन की पटरियों पर डेढ़ फुट लंबा गैप हो गया था, इस गैप से पटरी का हिस्सा टूट कर गिर अलग हो गया था। इसी पटरी पर आती हुई एक लोकल ट्रेन को एक शख्स ने छाता दिखा कर रुका लिया, जिससे बड़ा हादसा होते होते रह गया। चौकानें वाली बात यह है कि थोड़ी देर पहले ही इसी पटरी से एक ट्रेन गुजरी थी।

क्या था मामला?
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह CSMT जाने के लिए ठाणे से चली ट्रेन जब कांजुरमार्ग स्टेशन के पहले पहुंची तभी एक शख्स ने छाता दिखा कर मोटरमैन को अलर्ट कर दिया। इसके बाद खतरे का संकेत पाकर मोटरमैन ए.एस. राजपूत ने ट्रेन रोक दी। राजपूत ने बताया कि ट्रेन रोकने के बाद घटनास्थल पर एक से डेढ़ फुट तक पटरी का हिस्सा गायब मिला।

इस बात की जानकारी राजपूत ने कंट्रोल को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचे कर्मचारियों ने पटरी के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की। करीब डेढ़ घंटे लोकल को रवाना किया गया। हालांकि इस लेट का असर सुबह से शाम तक रहा।

इस बारे में मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया था। पटरी के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की जा रही है। 

चौकानें वाली बात यह थी कि इस लोकल ट्रेन के गुजरने से पहले एक लोकल ट्रेन गुजर चुकी थी, उस ट्रेन के गार्ड ने मोटरमैन को  जोर का झटका लगने की सूचना भी दी थी, जिसके बाद इस संदेश को कंट्रोल रूम में भेजा गया था। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सब इसे विघ्नहर्ता बप्पा का आशीर्वाद मान रहे हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें