Advertisement

फरवरी महीने में किया जाएगा मध्य और हार्बर रेलवे में पूरी हो चुकी कई योजनाओं का उद्घाटन

इन योजनाओं में छप्परों की मरम्मत, FOB ब्रिज, जीपीएस क्लॉक लगाना जैसी योजनाओं को चालू करना है।

फरवरी महीने में किया जाएगा मध्य और हार्बर रेलवे में पूरी हो चुकी कई योजनाओं का उद्घाटन
SHARES

पश्चिम, मध्य और हार्बर रेलवे पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अनेक उपाय किये जा रहे हैं। जिसमें छप्परों की मरम्मत, एक्सीलेटर, लिफ्ट जैसी अनेक सुविधाएं शुरू करना है। यही नहीं इनमें से अनेक योजनाओं पर काम हो रहा है और अनेक योजनाएं पूरी हो चुकी हैं जिनका केवल उद्घाटन करना बाक़ी है। मध्य रेलवे ने बताया कि इसी महीने में पूरी हो चुकी अनेक योजनाओं का उद्घाटन इसी महीने कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन्हीं योजनाओं में से एक है 'मुंबई-दिल्ली राजधानी' एक्सप्रेस को चालू करना। जिसे रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने हाल ही में हरी झंडी दिखाई।

कहां, क्या है योजनाए?
फरवरी महीने में मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे में कुल 10 रेलवे स्टेशनों पर योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इन योजनाओं में छप्परों की मरम्मत, FOB ब्रिज, जीपीएस क्लॉक लगाना जैसी योजनाओं को चालू करना है। हार्बर मार्ग पर चुना भट्टी, तिलक नगर, किंग्स सर्कल, रे रोड, मस्जिद जैसे स्टेशनों पर कई तरह के काम चल रहे हैं। ये सभी कार्य अपने अंतिम चरण में हैं। साथ ही मध्य रेलवे के सायन स्टेशन पर जो छप्पर का कम चल रहा है वही भी लगभग अपने अंतिम चरण में है। माटुंगा स्टेशन पर जीपीएस आधारित घड़ी लगाने का कार्य चल रहा है जो कि कुछ दिनों में काम पूरा हो जाएगा।  

CST पर हेरिटेज गैलरी 
सीएसएमटी स्टेशन पर यात्रियों के लिए हेरिटेज गैलरी बनाया जा रहा है जिसका काम भी अंतिम चरण में है। 1500 स्क्वायर फुट के इस गैलरी में कई आकर्षक होंगे जिसे आम यात्री देख सकेंगे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें