Advertisement

मध्य रेलवे के आरपीएफ जवानों को मिलेगी रॉयल इनफिल्ड बुलेट


मध्य रेलवे के आरपीएफ जवानों को मिलेगी रॉयल इनफिल्ड बुलेट
SHARES

मध्य रेलवे में तैनात आरपीएफ के जवान अपने काम को आसानी और जल्दी से करें इसके लिए अब उन्हें बुलेट मुहैया कराई जायेगी। मध्य रेलवे के इतिहास में यह पहली बार है जब जवानों के लिए बुलेट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।


गस्ती में मदद

आपको बता दें की आरपीएफ जवानों को जांच के लिए कई बार दौड़ भाग करनी पड़ती है, साथ ही किसी निर्जन इलाके में जब ट्रेन में लूटपाट की घटना होती है तो भी उन्हें जाना पड़ता है। इस आने और जाने में काफी समय जाया होता है, यह देखते हुए अब मध्य रेलवे अपने जवानों को रॉयल इनफिल्ड बुलेट देने का निर्णय किया है।


22 बुलेट आरपीएफ मुंबई को

मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल को कुल 55 रॉयल इनफिल्ड बुलेट देगा जिसमें से 22 बाइक आरपीएफ मुंबई डिवीजन को मुहैया कराई जाएगी। जिन स्टेशनों को जीआरपी को यह बाइक दी जाएगी वह कर्जत, नेरल, आसनगांव, टिटवाला, कल्याण, कुर्ला, घाटकोपर और भायखला आदि है।


बाइक का रजिस्ट्रेशन होते ही उन्हें जवानों को दे दी  जाएगी। आपातकालीन परिस्थितयों में यह बाइक बहुत ही उपयोगी होगी। पोस्ट और आउट पोस्ट पर जाने के लिए इस बाइक का उपयोग किया जा सकेगा।

सचिन भालोदे , सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ विभाग, मध्य रेलवे

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें