Advertisement

मध्य रेलवे के यात्रियों को जनवरी में मिलेगा एसी लोकल का तोहफा

मध्य रेलवे जनवरी महीने से एसी लोकल ट्रेन चला सकती है। फिलहाल एसी लोकल ट्रेन को इस समय कुर्ला कारशेड में खड़ा किया गया है।

मध्य रेलवे के यात्रियों को जनवरी में मिलेगा एसी लोकल का तोहफा
SHARES

 

मध्य रेलवे अपने यात्रियों को इस नए साल से एसी लोकल ट्रेन का तोहफा दे सकता है। इसका मतलब है कि अब वेस्टर्न रेलवे की तरह मध्य रेलवे के यात्री भी एसी लोकल ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। मध्य रेलवे जनवरी महीने से एसी लोकल ट्रेन चला सकती है। फिलहाल एसी लोकल ट्रेन को इस समय कुर्ला कारशेड में खड़ा किया गया है। 

 इस तरह है एसी लोकल
एसी लोकल ट्रेन मुंबई में आने के बाद उत्साहित मध्य रेलवे ने मंगलवार को एसी लोकल ट्रेन को मीडिया को दिखाया। मुंबई मंडल के विभागीय रेल प्रबंधक (DRM) शलभ गोयल ने बताया कि यह वातनुकूलित रेक सोमवार को आया था। इसे सेवा में लाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

बताया जाता है कि एसी लोकल महिला मोटरमैन चलाएंगी। यह सही ढंग से संचालित हो इसके लिए 100 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यही नहीं सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए यात्री संगठनों के प्रतिनिधियों से सलाह ली जा रही है। 

एसी लोकल काफी आकर्षक है. इसमें स्वचालित दरवाजे, आकर्षक सीलबंद खिड़कियां तो होंगी ही साथ साथ ही हर कोच में एयर कंडीशनिंग के लिए 2x15 टन क्षमता की माउंटेन पैकेज यूनिट, स्टेनलेस स्टील यात्री सीट और एलईडी लाइट्स की सुविधा भी उपलब्ध कराइ गयी है. यही नहीं इसकी लागत 54 करोड़ रुपये है. 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें