Advertisement

परेल में रेलवे जंक्शन बनाने के विरोध में भूख हड़ताल


परेल में रेलवे जंक्शन बनाने के विरोध में भूख हड़ताल
SHARES

परेल में स्थित रेलवे वर्कशॉप बंद करा कर वहां पर रेलवे जंक्शन बनाने के रेलवे के निर्णय का अब विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को सेन्ट्रल रेलवे मजदुर संघ (सीआरएमएस) के कई कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर इसका विरोध किया। इस भूख हड़ताल में सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ आर. पी. भटनागर सहित तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपास्थित थे।


'रेलवे का निर्णय समझ के बाहर'
आपको बता दें कि रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि परेल रेलवे वर्क शॉप को बंद करके वहां पर परेल रेलवे जंक्शन बनाया जायेगा। रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ अब सीआरएमएस उतर आया है। सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ आर. पी. भटनागर का कहना है कि रेलवे का यह निर्णय उसकी समझ से बाहर है क्योंकि परेल के आसपास सीएसएमटी रेलवे जंक्शन, कुर्ला रेलवे जंक्शन, बांद्रा रेलवे जंक्शन, दादर रेलवे जंक्शन सहित कल्याण रेलवे जंक्शन मौजूद है तो एक नया जंक्शन खुलवाने का कोई औचित्य नहीं है।

'बनाना चाहते हैं व्यापार का केंद्र'
साथ ही परेल वर्कशॉप में 140 टन क्रेन, नेरोगेज लोकोमोटिव सहित MLR कोचेस और LHB कोचेज के मरम्मत और रखरखाव का कार्य होता है, तो ऐसी स्थिति में इस वर्कशॉप बंद कराने का निर्णय क्यों लिया जा रहा है? साथ ही सीआरएमएस ने यह भी कहा कि रेलवे परेल जैसे महंगे स्थान को व्यापार का केंद्र बनाना चाहते हैं।

'भीड़ और प्रदूषण फैलेगा'
सीआरएमएस ने यह भी दावा किया कि परेल जैसे भीड़भाड़ और अति व्यस्त इलाके में परेल जंक्शन खोलने से और भी लोगों को परेशानी होगी। इससे वहां भीड़ और प्रदूषण फैलेगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें