Advertisement

'भारत बंद' के कारण वाशी-पनवेल रूट पर चलने वाली पहली एसी लोकल ट्रेन की लॉन्चिंग टली, अब चलेगी कल

इसके पहले भी यह ट्रेन 24 जनवरी को शुरू होने वाली थी, लेकिन उस दिन भी बहुजन विकास अघाड़ी के बंद के कारण इसे आगे के लिए टाल दिया गया था। अब इसे कल यानि गुरूवार को शुरू किया जा सकता है।

'भारत बंद' के कारण वाशी-पनवेल रूट पर चलने वाली पहली एसी लोकल ट्रेन की लॉन्चिंग टली, अब चलेगी कल
SHARES

भारत बंद आंदोलन के कारण गुरूवार को शुरू होने वाली ठाणे से वाशी-पनवेल रूट की एसी लोकल ट्रेन की लॉन्चिंग कैंसिल कर दी गयी। इसके पहले भी यह ट्रेन 24 जनवरी को शुरू होने वाली थी, लेकिन उस दिन भी बहुजन विकास अघाड़ी के बंद के कारण इसे आगे के लिए टाल दिया गया था। अब इसे कल यानि गुरूवार को शुरू किया जा सकता है।

दो बार टली लॉन्चिंग डेट 
मध्य रेलवे में एसी लोकल शुरू करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। जिसके बाद मध्य रेलवे ने एसी लोकल ट्रेन को ठाणे से वाशी-पनवेल वाले मार्ग (ट्रांस हार्बर) पर चलाने का निर्णय लिया। 2019 के मध्य में इस मार्ग पर एसी लोकल का ट्रायल शुरू हो गया था। सब कुछ ठीक होने के बाद इसे 24 जनवरी को लॉन्च किया जाना था, लेकिन उसी दिन बहुजन विकास अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर द्वारा सीएए के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, लिहाजा एसी लोकल ट्रेन की लॉन्चिंग को मध्य रेलवे ने टाल दिया और इसी दिन टीचर्स यूनियन भी हड़ताल करने वाले थे। इस प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे की ओर से इसे 29 तक के लिए टाल दिया गया। निर्णय के मुताबिक आज एसी लोकल ट्रेन की लाँचिंग होनी थी।

शुरू  होगी कल  
लेकिन कई संगठनों ने 29 जनवरी को CAA, NRC और EVM के खिलाफ भारत बंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद मध्य रेलवे ने अब फिर से इसकी लाँचिंग टाल दी है। अब इसे कल यानी 30 जनवरी को शुरू किया जा सकता है।

हर दिन 16 चक्कर
आपको बता दें कि ठाणे से वाशी-पनवेल रूट पर चलने वाली यह एसी लोकल हर दिन 16 चक्कर लगाएगी। एसी ट्रेनों के पहले और अंतिम डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, महिला सुरक्षा को देखते हुए इस ट्रेन में भी आरपीएफ पुलिस की तैनाती की जाएगी।   

इस ट्रेन का किराया ठाणे से वाशी  130 रुपये होगा और जबकि ठाणे से पनवेल  175 रुपये होगा। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें