Advertisement

1 जुलाई को मध्य रेलवे के यात्री काली पट्टी बांधकर करेंगे यात्रा

रेल प्रशासन के लचर रवैये के कारण विरोध करने के लिए काली पट्टी बांधकर यात्रा करेंगे यात्री

1 जुलाई को मध्य रेलवे के यात्री काली पट्टी बांधकर करेंगे यात्रा
SHARES

मध्य रेलवे पर लगातार लेट होती गाड़ियों और रेलवे प्रशासन के इस ओर लापरवाही रवैये को देखते हुए  कई रेल संघो ने यात्रियों से 1 जुलाई को हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध करने का निवेदन किया है।  मध्य रेलवे पर लगातार हो रही तकनीकी खराबी, गाड़ियों का देरी से चलना और  की बार गाड़ियों का रद्द हो जाना जैसी कई समस्याओं के कारण    यात्रियों और रेल संघो ने इसका विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।  


1 जुलाई को आंदोलन

जुलाई को ठाणे रेलवे प्रवासी संघ, कल्याण-कसारा ट्रैवल एसोसिएशन, महाराष्ट्र महिला रेलवे प्रवासी संघ, उपनगरीय रेल प्रवासी महासंघ और उपनगरीय रेल यात्री एकता संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले महीने कई कारणों से लोकल रेलवे के  500 से अधिक राउंड रद्द कर दिए गए थे।


स्थानीय लोगों का कहना है की कई बार इस बारे में रेल प्रशासन से शिकायत की गई थी लेकिन रेलवे ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की है।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुंबई नॉर्थ ईस्ट के सांसद मनोज कोटक ने हाल ही में संसद में मधअय रेलवे के कई मुद्दो को उठाया था।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें