Advertisement

गाड़ी पर बंपर गार्ड लगाया तो देना होगा जुर्माना !

विशेषज्ञों का मानना है कि भीषण टक्कर होने की स्थिति में यह गार्ड गाड़ी की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होते हैं।

गाड़ी पर बंपर गार्ड लगाया तो देना होगा जुर्माना !
SHARES

केंद्र सरकार नेअब उन लोगों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है जिन्होन अपनी गाड़ी पर बंपर गार्ड लगाए हुए है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड, ट्रांसपॉर्ट ऐंड हाइवेज ने एक आदेश में राज्यों को आदेश दिया है की वो ऐसे गैर-कानूनी बंपर गार्ड लगाए जाने पर सख्त ऐक्शन ले। सरकार का कहना है की कार में बंपर गार्ड लगाना मोटर वीइकल ऐक्ट, 1988 के सेक्शन 52 का उल्लंघन हैं।


एम.ए और एम.कॉम की परीक्षा एक महिने आगे बढ़ी ।


दरअसल कुछ विशेषज्ञों का मानना है की पर गार्ड न केवल सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए बल्की गाड़ी पर सवार लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकी ये अलग बात है की पिछलें कई समय से भारत में गाड़ियों में बंपर लगाने का चलन बढ़ा है।


जीएसटी के कारण कोचिंग क्लास भी हुए महंगे !


क्यो है बंपर खतरनाक

दरअसल हमे लगता है की बंपर लगाने से गाड़ियों की सुरक्षा होती है लेकिन भयानक हादसे के समय ये काफी घातक भी साबित हो सकते है। दो गाड़ियों की खतरनाक टक्कर में तो टक्कर का पूरा भार बंपर गार्ड को कार के 2 पॉइंट पर फिक्स करनेवाले जगहों पर पड़ती है जिससे गाड़ी को काफी नुकसान होता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें