Advertisement

अपनी जान पर खेल कर महिला की बचाने वाले आरपीएफ जवान को रेलवे ने किया सम्मानित


अपनी जान पर खेल कर महिला की बचाने वाले आरपीएफ जवान को रेलवे ने किया सम्मानित
SHARES

कांजुरमार्ग रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की ट्रेन से उतरते समय साड़ी दरवाजे पर फंसने के बाद महिला नीचे गिर गयी थी, महिला के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी अगर उसकी जान आरपीएफ कॉन्स्टेबल राजकमल यादव ने अपनी जान पर खेल कर नहीं बचाई होती तो। अब इस आरपीएफ जवान को रेलवे मैनजर ने 5000 रूपये का नगद इनाम और प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया है।

क्या थी घटना
मंगलवार को पूनम चेतन कालसानी जब कांजुरमार्ग रेलवे स्टेशन लोकल ट्रेन से उतर रही थी तभी उनकी साड़ी ट्रेन के दरवाजे में फंस गयी और तभी ट्रेन चल पड़ी जिससे पूनम गिर पड़ी। यह देख वहां हड़कंप मच गया, पूनम प्लेटफॉर्म पर कुछ दूर तक घिसटते हुए गयीं। यह देख मौके पर मौजूद एक आरपीएफ के जवान राजकमल यादव ने पूनम का हाथ पकड़ कर उसे अपनी और खींचने की भरकस कोशिश की लेकिन वह भी गिर पड़ा। इसके बाद किसी तरह से पूनम को बचा लिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें