Advertisement

इतना होगा अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया

अहमदाबाद से मुंबई के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराय 2384 रुपये है।

इतना होगा अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया
SHARES

आईआरसीटीसी ने 19 जनवरी से शुरु होनेवाली अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया तय कर दिया है।रोजाना चलने के दौरान अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 82902 होगी। जो सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और दोपहर 01.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में इसी ट्रेन की संख्या 82901 होगी। जो मुंबई सेंट्रल से दोपहर बाद 03.40 बजे चलेगी और रात्रि 09.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 

क्या होगा किराया

अहमदाबाद से मुंबई के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराय 2384 रुपये है। इसमें बेस फेयर 1875 रुपये, जीएसटी 94 रुपये और कैटरिंग चार्ज 415 रुपये शामिल है। वहीं एसी चेयर कार का किराया 1289 रुपये होगा, जिसमें बेस फेयर 870 रुपये, जीएसटी 44 रुपये और कैटरिंग चार्ज 375 रुपये शामिल है। 

कौन कौन से होंगे स्टॉप

रास्ते में यह ट्रेन नाडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन का परिचालन हफ्ते में छह दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा। गुरुवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी। 

यह भी पढ़े- तेजस के यात्रियों की बल्ले-बल्ले: यात्रा के दौरान घर पर होगी चोरी तो रेलवे देगा 1 लाख तक का मुआवजा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें