Advertisement

जेट एयरवेज घाटा: चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने दिया इस्तीफा

उड़ानें कैंसिल होने के अलावा जेट अपने कर्मचारियों के वेतन भी समय से नहीं दे पा रही है। ताजा समाचार लिखने तक जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता ने बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

जेट एयरवेज घाटा: चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने दिया इस्तीफा
SHARES

जेट एयरवेज की आर्थिक मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहें रहीं हैं। अभी हाल ही में मुंबई-इंदौर की कई फ्लाइट कैंसिल करने के बाद अब छह विदेशी उड़ान भी जेट एयरवेज ने कैंसिल किया हैं। इन उड़ानों में मुंबई से 4 तो पुणे से 2 उड़ान शामिल है।

मुंबई से जिन उड़ानों को रद्द किया गया है वे उड़ानें मुंबई से अबूधाबी, मुंबई से बहारीन, मुंबई से दम्मम, मुंबई से हांगकांग है जबकि पुणे से अबूधाबी और सिंगापूर जाने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज घरेलू उड़ान के साथ-साथ विदेशी उड़ानों का भी परिचालन करती है। लेकिन कुछ समय से घाटे में चलने के कारण जेट एयरवेज ने अपनी उड़ानों की संख्या में कमी की। गौरतलब है कि जेट एयरवेज पर 26 बैंकों का 8 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज है।

इसके पहले दिसंबर महीने में भी कंपनी ने छह उड़ानों को रद्द किया था। रद्द उड़ानों की संख्या जनवरी में 16 तक पहुंच गयी और फरवरी में बढ़ कर 34 हो गयी। उड़ानों का कैंसिल होना लगातार जारी रहा, मार्च में 114 उड़ानों में से मात्र 41 उड़ानें ही भरी गयी। उड़ानें कैंसिल होने के अलावा जेट अपने कर्मचारियों के वेतन भी समय से नहीं दे पा रही है। ताजा समाचार लिखने तक जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता ने बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।   

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें