Advertisement

रेलवे के लिए मनहूस साबित हुआ 'सोमवार'


रेलवे के लिए मनहूस साबित हुआ 'सोमवार'
SHARES

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली 'लोकल ट्रेन' अब साक्षात् मौत बनती जा रही है। अब इसे यात्रियों की लापरवाही कहें या रेलवे प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया, चाहे जो हो लेकिन दोष हर बार लोकल ट्रेन को ही दिया जाता है। सोमवार को अलग अलग रेल दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौत की खबर आई जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं। मरने वाली में एक महिला भी शामिल है। ईद के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ थी जिससे दुर्घटना घटी।

रेलवे पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर यह दुर्घटना वसई और वाशी स्टेशन में 3-3, वडाला रोड और कल्याण में 2-2 लोगों की जून  मौत हुई। डोंबिवली, ठाणे, बोरिवली, मुंबई सेंट्रल स्टेशनों में 1-1 यात्रियों मी मौत हुई है। 25  जून को भी इसी तरह लोकल ट्रेन दुर्घटना में 8 लोगों के मौत की खबर आई थी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें