Advertisement

बॉम्बार्डियर ट्रेनों में जुड़ेंगे एसी के 3 डिब्बे?


बॉम्बार्डियर ट्रेनों में जुड़ेंगे एसी के 3 डिब्बे?
SHARES

मुंबईकरों की लोकल ट्रेन की यात्रा 'कूल' होने के लिए पश्चिम और मध्य रेलवे पर चलने वाली बॉम्बार्डियर ट्रेनों में एसी के 3 डिब्बे जोड़े जाएंगे। सूत्रों के अनुसार तकनीकी कार्य पूरा होते ही इसे अमली जामा पहनाया जाएगा।

जुड़ेंगे एसी के तीन डिब्बे  

वेस्टर्न रेलवे में इस समय जो एसी लोकल चलाई जा रही है उसे यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। हाल ही में रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने घोषणा की थी कि ट्रेनों में एसी के तीन डिब्बे जोड़े जाएंगे। बताया जा रहा है कि शायद यह एसी लोकल के ठंडे रेस्पॉन्स को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


क्यों जोड़े जा रहे हैं डिब्बे? 
पश्चिम रेलवे में इस समय एक एसी लोकल चलायी जा रही है। घोषणा की गयी थी कि आने वाले 5 साल में 210 एसी लोकल चलाई जाएगी। लेकिन एसी लोकल की टिकट महंगी होने के कारण यात्री इस ट्रेन में सफर करने से बच रहे हैं। यही नहीं एक एसी लोकल ट्रेन को चलाने के लिए 12 लोकल ट्रेनों के कैंसिल भी किया गया है। इसीलिए अब 12 डिब्बों वाली ट्रेनों में 3 डिब्बे एसी की जोड़ने का निर्णय रेलवे ने लिया गया है।



समिती की स्थापना
12 डिब्बों वाली लोकल में से 3 डिब्बे निकाल कर उसमें एसी के तीन डिब्बे जोड़े जाएंगे। इसीलिए पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, MRVC, रेलवे बोर्ड अधिकारी, रिसर्च डिजाइन स्टैण्डर्ड ऑर्गनाइजेशन, रेलवे सुरक्षा आयुक्त की एक समिति बनाई गयी है. यह समिति इस बाबत व्यवहारिक जानकारी इकट्ठा करके एक रपोर्ट बना कर पेश करेगी।


होंगे तकनीकी बदलाव 
12 डिब्बों की लोकल में 3 डिब्बे एसी वाले जोड़े जाएंगे, इसके लिए पहले 3 डिब्बे निकाले जाएंगे। यानी लोकल 12 डिब्बों की ही रहेगी। इस कार्य के लिए इंडिकेटर्स, प्लेटफॉर्म सहित कई तकनीकियों में भी बदलाव किया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें