Advertisement

गुरुग्राम से मुंबई महज 12 घंटे में, सरकार जल्द ही एक्सप्रेस वे का कराएगी निर्माण

ये एक्सप्रेस वे हरियाणा के मेवात और गुजरात के दाहोत से होकर गुजरेगा, जो पिछड़े जिले माने जाते हैं।

गुरुग्राम से मुंबई महज 12 घंटे में, सरकार जल्द ही एक्सप्रेस वे का कराएगी निर्माण
SHARES

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सरकार गुरुग्राम और मुंबई के बीचएक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है। ये एक्सप्रेस वे हरियाणा के मेवात और गुजरात के दाहोत से होकर गुजरेगा, जो पिछड़े जिले माने जाते हैं। इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद गुरुग्राम से मुंबई की दूरी कम हो जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्सप्रेस वे की कुल लागत 60 करोड़ रुपये पड़ेगी ।इसे तीन साल में तैयार करने की टारगेट है।

नितिन गडकरी ने बताया कि इसका काम इस साल दिसंबर में शुरू होगा जो अगले तीन साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, इस एक्सप्रेस वे के वडोदरा-सूरत के बीच के रूट के लिए टेंडर दे दिया गया है।इस एक्सप्रेस वे की कुल लागत 60 करोड़ रुपये आएगी ।

इस एक्सप्रेसवे का रुट दिल्ली-गुड़गांव-मेवात-कोटा-रतलाम-गोधरा-वड़ोरा-सूरत-दहिसर-मुंबई होगा। गडकरी ने कहा कि यह पूरा एक्सप्रेसवे राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में अविकसित क्षेत्रों और तटस्थ क्षेत्र में विकास लाएगा। औद्योगिक और वाणिज्यिक विकास रोजगार पैदा करेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें