Advertisement

सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी , रिक्शा-टैक्सियों के किराएं में भी बढ़ोत्तरी की मांग

सीएनजी के दामों में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी , रिक्शा-टैक्सियों के किराएं में भी बढ़ोत्तरी की मांग
SHARES

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती किमतों के बाद अब सीएनजी के दामों में भी बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे आम जनता पर महंगाई की मार पड़ना तय है। सीएनजी के दामों में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है , जिसके बाद अब शहर के रिक्शा और टैक्सी चलानेवालों ने भी अपने अपने किराये में बढ़ोत्तरी की मांग की है।

मुंबई टैक्सिमन युनियन की ओर से मांग

मुंबई टैक्सिमन युनियन की ओर से पिछलें कुछ दिनों से टैक्सी और रिक्शा के किराए में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहा है। टैक्सी भाड़े में तीन रुपये तो वही रिक्शा भाड़े में दो रुपये के बढ़ोत्तरी की मांग मुंबई टैक्सिमन युनियन की ओर से की जा रही है। रिक्शा का भाड़ा कम से कम 20 रुपये और टैक्सी का भाड़ा कम से कम 25 रुपये करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव मुंबई टैक्सिमन युनियन ने मुंबई महानगर प्रदेश वाहतूक प्राधिकरणा (एम एम आर टी ए) को भेजा है।

हालांकी इस पर अभी तक किसी भी तरह का कोई भी फैसला नहीं हुआ है। मुंबई टॅक्सीमन युनियन के अध्यक्ष ए. एल क्वड्रीस ने मुंबई लाइव से बात करते हुए ये जानकारी दी।


यह भी पढ़े- विलेपार्ले में पूजा के दौरान औरत और बच्चे की मौत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें