Advertisement

आज से मध्य रेलवे पर शुरु होगी नई राजधानी

मध्य रेलवे पर चलनेवाली यह पहली राजधानी होगी

आज से मध्य रेलवे पर शुरु होगी नई राजधानी
SHARES

मध्य रेलवे पर पहली बार राजधानी ट्रेन की सेवा शुरु की जाएगी। 19 जनवारी रविवार से मुंबई से तीसरी राजधानी को शुरु किया जाएगा। पहले की दो राजधानी पश्चिम रेलवे पर चलाई जा रही है, यह तीसरी राजधानी मध्य रेलवे से चलाई जाएगी। मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटनेवाली ये राजधानी 17 घंटे के अंदर दिल्ली पहुंच जाएगी।

सीएसटी से छूटनेवाली इस गाड़ी को कल्याण, नासिक, जलगाँव, भोपाल, झाँसी जंक्शन और आगरा स्टेशनों पर भी हॉल्ट दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को नासिक से चलाने की मंजूरी दे दी है। जिसके कारण मुंबई, ठाणे, नाशिक, धुले, जलगांव में रहेनवाले लोगों को इसका फायदा हो सकता है।

राजधानी एक्सप्रेस हर बुधवार और शनिवार को CSMT स्टेशन से छूटेगी । ट्रेन नंबर 22221 सीएसएमटी से निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस सुबह 2.20 बजे रवाना होगी। दिल्ली से 22222 निजामुद्दीन से CSMT राजधानी एक्सप्रेस अगले दिन दोपहर 3.45 बजे रवाना होगी।


यह भी पढ़ेमुंबई-जबलपुर गरीब रथ का समय बदला

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें