Advertisement

होली के अवसर पर मुंबई से यूपी-बिहार जाने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेनें मुंबई और पुणे से उत्‍तर भारत के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें 5 मार्च से चलना शुरू होंगी और 15 मार्च तक चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 29 फरवरी को शुरू होगी।

होली के अवसर पर मुंबई से यूपी-बिहार जाने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
SHARES

मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीयों (north indian) के लिए खुशखबरी है। होली (holi) के अवसर पर अगर कोई उत्तर भारतीय अपने गांव जाना चाहता है और उसे टिकट (railway ticket) नहीं मिल रहा है तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। मध्य रेलवे मुंबई से उत्तर भारत जाने के लिए मध्‍य रेलवे 26 अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। ये ट्रेनें मुंबई और पुणे से उत्‍तर भारत के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें 5 मार्च से चलना शुरू होंगी और 15 मार्च तक चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 29 फरवरी को शुरू होगी।

होली जैसे बड़े त्योंहार के अवसर पर अपने गांव जाकर होली खेलना किसे अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन मन उस समय मसोस का रह जाता है जब लोगों को गांव जाने के लिए टिकट नहीं मिलता है. तो ऐसे लोगों को अब निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। मध्य रेलवे मुंबई से उत्तर भारत जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 

मध्‍य रेलवे ने बताया कि चार साप्‍ताहिक विशेष ट्रेनें लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-पटना, एलटीटी-वाराणसी, एलटीटी-मऊ और पुणे-दानापुर रास्‍ते पर चलेंगी। 10 अतिरिक्‍त ट्रेनें पुणे और बालहारशाह के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में एक सेकंड एसी, पांच एसी थर्ड क्‍लास, 8 स्‍लीपर और 6 जनरल सेकंड क्‍लास की बोगियां लगाई गई हैं।

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-पटना, एलटीटी-वाराणसी, एलटीटी-मऊ और पुणे-दानापुर की ट्रेन हफ्ते में चार ट्रिप लगाएंगी जबकि पुणे-दानापुर ट्रेन हफ्ते में 10 चक्कर लगाएगी।

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-पटना मुंबई से गुरूवार को सुबह  5:10 बजे LTT से छूटेगी और अगले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे पटना पहुंचेगी।

एलटीटी-वाराणसी ट्रेन मुंबई के LTT से रात के 11:05 बजे छूटेगी जो मंगलवार को सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

एलटीटी-मऊ ट्रेन शनिवार की सुबह 5:10 बजे LTT से छूटेगी जो मऊ  रविवार को सुबह 9 बजे पहुंचेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें