Advertisement

दीवाली में निकल रहा 'दिवाला'


दीवाली में निकल रहा 'दिवाला'
SHARES

मुंबई - दीवाली आते ही प्राइवेट बस मालिकों ने बस के किराएं में बढ़ोत्तरी करनी शुरु कर दी है। जिस रास्तों पर पहले प्राईवेट बस वाले 500 से 600 रुपये लेते थे तो वही अब 1100 से 1200 रुपये लिए जा रहे है। तो वही दूसरी तरफ मुंबई-गोवा हाइवे पर एसी बस में जहां पहले 800 रुपये लिए जाते थे तो वही अब प्रवासियों को इसी यात्रा के लिए 1500 रुपये देने पड़े रहे है। महाबलेश्वj के लिए भी जहां प्रवासियों को अमुमन 500 रुपये देने होते है तो वही दूसरी तरफ अब इस सफर के लिए यात्रियों को 900 से 1200 रुपये तक देने हो रहे है। बस मालिकों का कहना है की बढ़ते डिजल के दामों के कारण किराएं में बढ़ोत्तरी कि गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें