Advertisement

बुलेट ट्रेन के जमीन को लेकर लोकसभा मे सासंद मनोज कोटक का सवाल

शिवसेना पार्टी के महाराष्ट्र के बुलढाणा से सांसद प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा मे "मुंबई से नागपुर के बुलेट ट्रेन के संदर्भ और उसके स्टेटस के बारे मे सवाल पुछा "

बुलेट ट्रेन के जमीन  को लेकर  लोकसभा मे सासंद मनोज कोटक का सवाल
SHARES

शिवसेना  सांसद के मुंबई- नागपुर  हाईस्पीड ट्रेन चलाने को लेकर सवाल पर बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने  लोकसभा मे  कहा कि  "शिवसेना  सांसद के बुलेट ट्रेन (bullet train)  के बारे मे  उनके पक्ष की भुमिका  सदन के सामने आयी उसके लिए  मै बधाई देता हू ,  कम से कम इससे यह तो पता चला कि  देश के लिए बुलेट टॅेन आवश्यक है, 

साथ ही  बीकेसी मे जहाँ  बुलेट ट्रेन का  स्टेशन बननेवाला है, वहाँ की भुमि ट्रन्सफर हुई या नही इस मुद्दे पर लोकसभा मे सवाल पुछा और रेल मंत्री से इसका जबाव मांगा  " । इस संदर्भ मे रेल मंत्री पियुष गोयल  ने  महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  " कई प्रयास के  बावजुद बीकेसी (BKC) भुमि से जो स्टेशन  और हाईस्पीड ट्रेन शुरू होना है , केंद्र को और  रेल्वे को ये जमीन नही मिली है,, जमीन नही मिला तो  काम की शुरूवात कैसे होगी, महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार इसमे रोड़े अटका रही है, गुजरात में परियोजना के लिए 95 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अभी तक 24 फीसदी जमीन ही हासिल की जा सकी है"


साथ ही  शिवसेना के  बुलढाणा के सांसद प्रतापराव जाधव के सवाल  के  जबाव मे  रेलमंत्री पियुष गोयल ने कहा कि  "  मुंबई से अहमदाबाद या नागपुर हो सभी जगह विस्तार करना यह हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है,  राज्य सरकार चाहती है विस्तार हो तो सहयोग करे, हाईस्पीड रेल का काम  महाराष्ट्र मे  आगे नही बढ पा रहा है, गुजरात का काम तेज गति से हो रहा है  , महाराष्ट्र का काम ठप्प है , शिवसेना के सदस्य चाहते है कि मुंबई से नागपुर हाईस्पीड ट्रेन बने , मुझसे ज्यादा इस हस बारे मे  कौन चाहेगा,  पीएम का सपना है कि  कि देश मे हाईस्पीड ,सेमी हाईस्पीड ट्रेन चले उसमे महाराष्ट्र सरकार ने  रोड़े अटकाये, ऐसी  परिस्थिति मे मुबई से नागपुर  हाईस्पीड ट्रेन कैसे चलेगी "

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें