Advertisement

होली में गांव जाने के लिए रेलवे इन ट्रनों में लगाएगी अतिरिक्त डब्बे

अतिरिक्त डब्बे लगाने के साथ साथ ही रेलवे ने कई विशेष ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है।

होली में गांव जाने के लिए रेलवे इन ट्रनों में लगाएगी अतिरिक्त डब्बे
SHARES

होली में कई लोग मुंबई से अपने अपने गांव जाते है , जिसे देखते हुए रेलवे ने अब कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डब्बे लगाने का फैसला किया है। दरसलअ रेलवे होली के दौरान गांव जानेवाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ ट्रेनो में अतिरिक्त डब्बे लगाने जा रही है तो वही कुछ विषेश गाड़ियां भी चलाने जा रही है।

ट्रेन 19021 बांद्रा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में से ३० मार्च तक जबकि 19022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस में 4 मार्च से एक अप्रैल स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। ट्रेन 19037 बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस में 3 से 31 मार्च तक बांद्रा से जबकि 19038 गोरखपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस में4 मार्च से 3 अप्रैल तक एसी थर्ड की एक बोगी गोरखपुर से लगेगी।

19039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध क्सप्रेस में 30 मार्च तक बांद्रा से जबकि 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस में 5 मार्च से 2 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर से एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में तीन एवं पांच मार्च को गोरखपुर से जबकि 15066 पनवेल-गोरखपुर में चार एवं छह मार्च को पनवेल से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

होली के लिए विशेष ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 09005/09006 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09005 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली होली सुपर फास्ट वातानुकूलित ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 1 से 22 मार्च के बीच चलेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें