Advertisement

अब ऑनलाइन होगी रेलवे की रिजर्वेशन चार्ट, यात्री देख सकेंगे सीटों की उपलब्धता

इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया कि रिजर्वेशन चार्ट को यात्री अब ऑनलाइन देख सकेंगे। उन्होंने कहा चार्ट बनने के बाद ट्रेनों में खाली सीटों की जानकारी यात्री को बड़ी आसानी से मिल सकेगी और वे टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे।

अब ऑनलाइन होगी रेलवे की रिजर्वेशन चार्ट, यात्री देख सकेंगे सीटों की उपलब्धता
SHARES

लंबी दुरी की ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्री अपने सीट रिजर्वेशन की स्थिति घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे यानी भारतीय रेलवे ने भी एयरलाइंस की तर्ज पर रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाने की सुविधा शुरू की है। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को ट्रेनों में खाली सीटों के बारे में जानकारी मिल सकेगी और उन्हें सीट बुक कराने की सुविधा होगी। 

इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया कि रिजर्वेशन चार्ट को यात्री अब ऑनलाइन देख सकेंगे। उन्होंने कहा चार्ट बनने के बाद ट्रेनों में खाली सीटों की जानकारी यात्री को बड़ी आसानी से मिल सकेगी और वे टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे।

रेल मंत्री ने आगे कहा कि इस सुविधा में यात्री को एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच खाली होने वाली सीटों की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी, जिसकी मदद से यात्री टीटीई की सहायता से उन सीटों की बुकिंग कर सकेंगे। 

पियूष गोयल ने आशा जताई कि रेलवे की इस सुविधा से सीट बुकिंग का  सिस्टम पारदर्शी हो जाएगा। यही नहीं रेलवे ने यह फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध कराया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें