Advertisement

आरपीएफ के जवानों ने बचाई जान


आरपीएफ के जवानों ने बचाई जान
SHARES

बोरीवली- पश्चिम रेलवे के वापी स्टेशन पर शुक्रवार को चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान एक गर्भवती महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के गैप में फंस गई। महिला के साथ में बच्चा भी था। महिला स्टेशन पर खाने की कुछ चीजें खरीदने उतरी थी की तभी ट्रेन चल पड़ी और ये हादसा हो गया। महिला अपने 5 साल के बच्चे के साथ बड़ोदरा और बोरीवली के बीच सफर कर रही थी। हलांकी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों और अन्य यात्रियों की मदद से महिला की जान बचाई गई।
20 जनवरी को गाड़ी नंबर 01706 से उषा प्रशांत जाधव नाम की गर्भवती महिला अपने बच्चे के साथ वडोदरा से बोरीवली तक यात्रा कर रही थी। बच्चे द्वारा खाने की जिद्द करने पर महिला अपने बच्चे के साथ वापी स्टेशन पर उतरी तथा खाने का सामान तलाश करने लगी। तभी गाड़ी चलने लगी। महिला अपने बच्चे के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। महिला का संतुलन बिगड़ा और वह बच्चे समेत गिर गई। हादसे में महिला का आधा शरीर गाड़ी व प्लेटफार्म के बीच के गैप में चला गया
ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल मोहित कुमार व शहजाद अली व अन्य दो यात्रियों की मदद से महिला तथा बच्चे को प्लेटफार्म पर खीच लिया और तीनों की जान बालबाल बच गई। हादसे के बाद महिला और बच्चे को वापी आरपीएफ थाना ले जाया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें