Advertisement

मध्य रेलवे के 22 स्टेशनों पर विकलांगो के लिए शौचालय नहीं

आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख को मध्य रेलवे ने ये जानकारी दी।

मध्य रेलवे के 22 स्टेशनों पर विकलांगो के लिए शौचालय नहीं
SHARES

आरटीआई द्वारा ये बात सामने आई है की मध्य रेलवे के 22 स्टेशनों पर विकलांग यात्रियों के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं हैं।भारतीय रेलवे को राजस्व की कमाई केंद्रीय रेलवे के माध्यम से ज्यादा होती है। हालांकि, आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख को मध्य रेलवे ने जानकारी दी है की 22 रेलवे स्टेशनों पर विकलांगों के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं हैं।


76 रेलवे स्टेशनों में से 22 रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांगो के लिए शौचालय नहीं

आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने मध्य रेलवे कार्यालय के एक आरटीआई डालकर इस बात की जानकारी मांगी थी की मध्य रेलवे के किस किस स्टेशन पर दिव्यांगो के लिए शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है। जिसपर जानकारी देते हुए मध्य रेलवे ने बताया की 76 रेलवे स्टेशनों में से 22 रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांगो के लिए शौचालय नहीं है। इन स्टेशनों में चिंचपोकली, करी रोड, नाहूर, पलासधारी, केलावली, डोलावली, लोवजी, वाशी, सानपाडा, जुईनगर, नेरूल, सीवूडस दरावे, बेलापूर, खारघर, मानसरोवर, खान्डेश्वर, रबाले का भी समावेश है।

शौचालय के लिए लिखा पत्र

शकील अहमद शेख ने रेलवे मंत्री पियुष गोयल और महाप्रबंधक को रेलवे स्टेशन पर महिलाओं और दिव्यांगो के लिए शौचालयों के निर्माण के लिए एक पत्र भेजा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें