Advertisement

होली के लिए वाराणसी और पटना के लिए विशेष ट्रेन


होली के लिए वाराणसी और पटना के लिए विशेष ट्रेन
SHARES

रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए बनारस से मुंबई के लिए स्पेशनल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 01067-02068 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-वाराणसी के बीच पर्व के दौरान दो फेरे लगाएगी। यह विशेष गाड़ी अप दिशा में संख्या 01067 के साथ 19 मार्च को सीएसटीएम से सुबह 05:10 बजे छूटकर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे वाराणसी आएगी। वहीं वापसी में डाउन गाड़ी संख्या 02068 वाराणसी कैंट स्टेशन से 20 मार्च को दोपहर 1:55 बजे छूटकर अगले दिन शाम 04:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।

यह गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और इलाहाबाद छिवकी स्टेशनों पर रुकते हुए आएगी।

पटना के लिए विशेष ट्रेन
होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई और पटना के बीच गाड़ी संख्या 02053/02054 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 02053 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई से दोपहर 2:20 बजे खुलेगी और शनिवार को शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी।


वापसी में 02054 पटना- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुपरफास्ट होली स्पेशल 23 मार्च शनिवार की रात 11:35 बजे पटना से खुलेगी और सोमवार की सुबह 6:15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी

यह भी पढ़ेसैलरी की तारीख आगे बढ़ाने पर बेस्ट कर्मचारियों का आंदोलन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें