Advertisement

होली के लिए बांद्रा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन !

ट्रेन संख्या 09012 पटना-बांद्रा स्पेशल तीन मार्च को पटना जंक्शन से रात्रि 11:10 बजे खुलेगी और बांद्रा स्टेशन पांच मार्च को दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी।

होली के लिए बांद्रा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन !
SHARES

होली मनाने के लिए मुंबई से कई लोग अपने - अपने गांव जाते है। लिहाजा इस समय रेलवे में काफी भीड़ होती है , जिसे देखते हुए रेलवे ने बांद्रा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 09011 बांद्रा-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से 27 फरवरी को दिन के 3:25 बजे खुलेगी और एक मार्च को दिन के 3:00 बजे पटना पहुंचेगी।


विराट की बाहों में झूलती अनुष्का का यह डांस वीडियो देखा आपने


ट्रेन संख्या 09012 पटना-बांद्रा स्पेशल तीन मार्च को पटना जंक्शन से रात्रि 11:10 बजे खुलेगी और बांद्रा स्टेशन पांच मार्च को दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। होली स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच का किराया 935 रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही रेलवे उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिये भी स्पेशन ट्रेन शुरु करने पर विचार कर रही है।


बेस्ट भाड़े से लेगी 450 निजी बसें ।


सीएसटी-जम्मूतवी के लिए भी स्पेशल ट्रेन

होली पर्व पर मुंबई सीएसटी-जम्मूतवी के बीच विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02071 मुंबई - जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल 2 मार्च को सुबह 6.45 पर मुंबई से प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 11.45 पर अम्बाला कैंट और रात 8 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02072 जम्मूतवी - मुंबई एसी सुपरफास्ट 4 मार्च को सुबह 7.25 पर प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे अम्बाला कैंट और अगले दिन रात 8.25 पर मुंबई पहुंचेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें