Advertisement

कुंभ के लिए मुंबई से विशेष ट्रेन

15 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ की शुरुआत हो रही है

कुंभ के लिए मुंबई से विशेष ट्रेन
SHARES

15 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरु होनेवाले कुंभ के लिए मुंबई से विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। कुंभ मेले के लिए मध्य और पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। प्रयागराज कुंभ मेला में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर/ झूसी (इलाहाबाद) और बांद्रा से इलाहाबाद के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-झूसी साप्ताहिक विशेष लोकल
ट्रेन नंबर 01087 तारीख 16.1.2019 से 30.1.2019 तक हर बुधवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.30 बजे झूसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01088 दिनांक 17.1.2019 से 31.1.2019 तक प्रति गुरुवार झूसी से 09.15 बजे निकलेगी और अगले दिन 08.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वीकली स्पेशल

ट्रेन नंबर 01115 वीकली स्पेशल 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच हर शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी और अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01116 वीकली स्पेशल 13 जनवरी से 27 जनवरी के बीच हर रविवार को गोरखपुर से चलेगी और तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।


बांद्रा टर्मिनस - इलाहाबाद छिउकी विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09081 बांद्रा टर्मिनस - इलाहाबाद छिउकी विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शनिवार 15 फरवरी, 2019 को सुबह 06:04 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:00 बजे छिउकी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09082 इलाहाबाद - छिउकी स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी, 2019 को शाम 18:30 बजे रवाना होकर अगले बुधवार सुबह 04:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी।


यह भी पढ़ेस्लो ट्रैक पर मध्य रेलवे चलाएगी एसी लोकल


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें