Advertisement

गर्मियों में मुंबई से पटना के लिए विशेष ट्रेन

इस गाड़ी में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे।

गर्मियों में मुंबई से पटना के लिए विशेष ट्रेन
SHARES

गर्मियों में गांव जानेवाले और गांव से आनेवाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने  मुंबई से पटना और पटना से मुंबई के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।  उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखते हुए रेलवे मुंबई और पटना के बीच एक दिन ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस चलाएगा। इस गाड़ी में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे। 

क्हां कहां रुकेगी ट्रेन 

ये ट्रेन दादर, थाने, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, न्यू कटनी जंक्शन, सिंगरौली, ओबराडैम, रेनूकूट, गरवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, पतरातू, गुमिया, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद रुकेगी।  


गोरखपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई स्पेशल ट्रेन

15 और 22मई गोरखपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के चलने से मुंबई वापस आनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन 02047 मुम्बई -गोरखपुर स्पेशल 13 एवं 20 मई 2019 को मुंबई से शाम 4:40 बजे रवाना होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें