Advertisement

पश्चिम रेलवे में चलने वाली ट्रेनों की गति में की जाएगी वृद्धि

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि, पश्चिम रेलवे में इस समय 63 बम्बार्डियर ट्रेन दौड़ रही है।

पश्चिम रेलवे में चलने वाली ट्रेनों की गति में की जाएगी वृद्धि
SHARES


पश्चिम रेलवे के यात्रियों का सफर अब और भी तेज होगा। पश्चिम रेलवे में चलने वाली बम्बार्डियर ट्रेन की गति को बढ़ाने का निर्णय किया जा रहा है इससे यात्रियों के समय में बचत होगी। इस समय यह ट्रेन 70 किलोमीटर प्रति घंटे चलती है जिसे बढ़ा कर 90 किलोमीटर किया जायेगा। यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नए साल से मिला शुरू हो जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि, पश्चिम रेलवे में इस समय 63 बम्बार्डियर ट्रेन दौड़ रही है इस ट्रेन के गति की क्षमता 110 किलोमीटर तक है फ़ास्ट रुट यह ट्रेन  80 से 100 किलोमीटर तक  की रफ़्तार से चलती है जबकि स्लो रुट पर इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाया जाता है

लेकिन नए साल के अवसर पर स्लो रुट पर इसकी गति को 70 कि.मी प्रति घंटे की जगह 90 कि.मी प्रति घंटे तक चलाई जाएगी।  

जानकारों के अनुसार अगर बम्बार्डियर की रफ्तार को बढ़ा कर 90 कि.मी प्रति घंटे तक किया जाता है तो हर लोकल ट्रेनों की फेरी में 20 कि.मी प्रति घंटे की वृद्धि होगी। जिसे चर्चगेट से लेकर बोरीवली या फिर विरार तक की यात्रा के समय में बचत होगी।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें