Advertisement

अब होटलों से ज्यादा पैसे लेगी एसटी महामंडल

जिन होटलों पर यात्रा के दौरान एसटी बसों का हॉल्ट यानी की बसें जिन होटलों पर रुकती है उनसे ज्यादा पैसे लेगी एसटी

अब होटलों से ज्यादा पैसे लेगी एसटी महामंडल
SHARES

एसटी महामंडल ने अब उन होटलों से ज्यादा पैसे लेने का फैसला किया है जिन होटलों पर यात्रा के दौरान एसटी बसों का हॉल्ट यानी की बसें जिन होटलों पर रुकती है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए और अच्छी सुविधा देने के लिए एसटी महामंडल ने अब औऱ भी एसटी स्टैंड खड़े करने का फैसला किया है।  

नया दर
होटल चालक से अतिरिक्त भुगतान करने के निर्णय के अनुसार, एसटी निगम ने 25 मई से मुंबई-पुणे-मुंबई राजमार्ग पर चलेनावील   शिवशाही, निमआराम गाडी  और एसटी गाड़ियों पर होटलों से ज्यादा पैसे लेने का फैसला किया है।  होटलवालों से इससे पहले शिवनेरी और शिवशाही के लिए 236 रुपये लिए जा रहे थे। अब 260 रुपये शुल्क देना होगा।निमआराम गाडियों पर होटल मालिको को अब   189 रुपये की जगह  208 रुपये देने होेगे और एसटी को अब 142 रुपये की बजाय  156 रुपये दिये जाएंगे।  


ज्यादा स्टॉपेज

इस फैसले के साथ ही एसटी महामंडल ने एसटी बसों के लिए और भी स्टॉपेज करने का फैसला किया है।  सायन अस्पतालवाशी महामार्ग, सीबीडी बेलापूर, खारघर पर नया एसटी बस स्टॉप भी बनाया जाएगा। इसके साथ बी बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया जाएगा। इस काम के लिए  9 लाख 30 हजार रुपये आवंटित किये जाएंगे। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें