Coronavirus Updates: प्रभादेवी में महिला हॉकर्स को हुआ कोरोना

मुंबई (Mumbai) सहित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मुंबई के प्रभादेवी (prabhadevi)इलाके में फूड स्टॉल (food stall) लगाने वाली एक महिला कोरोना से ग्रसित बताई जाती है। महिला का Covid 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रभादेवी इलाके में कॉर्पोरेट कार्यालय के सामने यह महिला फूड स्टॉल लगाती है। इसकी तबियत खराब होने पर जब इस महिला का स्वास्थ्य चेकअप किया गया तो यह कोरोना पॉजिटिव निकली। अब इस महिला का इलाज चल रहा है। 

साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस महिला के संपर्क में कौन- कौन आया था, याब सभी की तलाश जारी है।

बताया जाता है कि इसी इलाके में रहने वाले एक अन्य युवक भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। उसका भी कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव निकला।

इलाके में एक के बाद दूसरे बढ़ते हुए मामले को देखते हुए लोग दहशत में हैं।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। राज्य की उद्धव सरकार ने जहां भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए धारा 144 लगाई है तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 21 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़