Advertisement

माउंट मेरी मेला !


SHARES

मुंबई की माउंट मेरी एक सुप्रसिद्ध प्राचीन चर्च.. हर साल आठ सितंबर को माऊंट मेरी में मेला का आयोजन होता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यह त्योहार पिछले तीन सौ सालों से मनाया जा रहा है। पिछले सालों की तरह इस साल भी विविध आकार की रंगीन कैंडल हार-फूल-प्रसाद, खाने-पीने की चीजें माउंट मेरी चर्च के परिसर में रखी जा रही हैं। माउंट मेरी में मुख्य अकर्षण का केंद्र यहां पर लगे स्टॉल्स हैं। 

विक्रेता – स्टॉल लगाने वाले ज्यादातर लोग यहां के रहिवासी ही रहते हैं। लोग यहां पर अपने अपने दुख लेकर आते हैं, ताकि उन्हें इन दुखों से छुटकारा मिले। जिसे जिस तरह की तकलीफ होती है वह उसी आकार की कैंडल चढ़ाता है। ऐसे लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। कैंडल की कीमत 10 रुपए से लेकर 200 रुपए के बीच में रहती है। इसके अलावा सांताक्लॉज, बायबल, की-चेन, रंगीबेरंगी बेल्स, सांता की कैप, येशू का क्रॉस व उनसे संबंधित अनेक वस्तुओं की दुकाने यहां पर हैं।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें