Advertisement

चुनाभट्टी में फैला गंदगी का साम्राज्य !


चुनाभट्टी में फैला गंदगी का साम्राज्य !
SHARES

चुनाभट्टी के ताडीपिठ्ठा परिसर में इन दिनों गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ हैं I इस इलाके में एक गटर की मरम्मत का काम अभी तक नहीं हुआ हैं I जिसके चलते गटर का सारा पानी आस- पास के इलाकों में फैल जाता हैं I इस गटर की मरम्मत के काम को लेकर मौजूदा नगरसेवक और पूर्व नगरसेवक के बीच विवाद हो गया हैं I जहां एक तरफ मौजूदा नगरसेवक ने जहां इस गटर की मरम्मत का काम शुरु करवा दिया था I तो वही दूसरी तरफ पूर्व नगरसेवक ने गटर को प्राइवेट जमीन पर होने का हवाला देकर काम बंद करवा दिया I

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें