Advertisement

एक थी सब्जी मार्केट...


SHARES

दहिसर पूर्व - लाखों रुपये की लागत से बनाए गए दहिसर पूर्व अशोक वन में मनपा की मंडई इमारत पिछले कई सालों से बंद थी। इस मंडई में 30 दिसंबर 2016 को सब्जी मार्केट शुरू किया गया था जिसका उद्घाटन शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने किया था। यह सब्जी मार्केट फिर बंद है गया है। लोगों का आरोप है कि मार्केट में महंगी सब्जी मिलती थी।

दहिसर पूर्व अशोक वन में मनपा की मंडई इमारत लगभग 12 साल पहले बनाई गई थी। जो बंद थी बाद में भाजपा के पूर्व नगरसेवक प्रकाश दरेकर के प्रयास से इस मंडई में सब्जी मार्केट शुरू किया गया था, जिसके उद्घाटन समारोह में शिक्षामंत्री विनोद तावड़े, राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ,सांसद गोपाल शेट्टी ,विधायक प्रवीण दरेकर आदि मौजूद थे। उस समय नेताओं ने कहा था कि इस मार्केट में सस्ती और ताजी सब्जी मिलेगी। आज वही मार्केट बंद हो गयी है।

इस सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस मार्केट में भाजी मंहगी मिलती थी और वहीं सब्जी सड़क पर सस्ती मिलती थी। जिसके कारण हम सब सड़क के सब्जी वालों से सब्जी खरीदते हैं। अगर सस्ते दामों में भाजी मिले तो हम लोग अवश्य खरीदेंगे।

वहीं नवनिर्वाचित शिवसेना के नगरसेवक संजय घाड़ी ने कहा कि कुछ दिन बाद इस मंडई को फिर से शुरू किया जायेगा और उसके साथ ही फिश मार्केट भी शुरू किया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें