मुंबई के मोहम्मद अली रोड के फुटपाथ पर दो पहिए की पार्किग से यहां के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है I फुटपाथ पर गाड़ी पार्क होने के कारण आम लोगों के लिए चलना मुश्किल हो गया हैं I रस्ते पर चलने की जगह तक नहीं होती I लोगों ने इसकी शिकायत बीएमसी प्रशासन से की हैं, लेकिन अभी तक पार्किंग कर रहे लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नही हुई हैI