Advertisement

बच्चों को ये कैसा इन्साफ..?


बच्चों को ये कैसा इन्साफ..?
SHARES

मुंबई- विक्रोली के कन्नमवार नगर में मनोहर कोतवाल ट्रस्ट द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को फीस नहीं भरने के कारण जमीन पर बैठाया जा रहा था। इस स्कूल में कुछ बच्चों की तरफ से पिछले तीन सालों से फीस नहीं भरा गया, जिसके कारण स्कूल प्रशासन के निर्णयानुसार ऐसे बच्चों को जमीन पर बैठाया जा रहा था। मुंबई लाइव ने मनोहर कोतवाल स्कूल के बच्चों द्वारा फीस न भर पाने के कारण उनको जमीन पर बैठाए जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाई थी। जिसके बाद इस मामले में खुद शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने संज्ञान लेते हुए खुद सारी जानकारी मांगी थी। वहीं शिक्षण विभाग के प्रधान सचिव नंदकुमार ने शिक्षण निरीक्षक से इस प्रकरण में जांच का आदेश भी दिया था। बावजूद इसके कोई कार्रवाई करने के बजाय शिक्षण विभाग ने स्कूल को आगे से इस तरह को कोई भी कार्य नहीं करने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। साथ ही बच्चों के परिजनों को पुरानी दर पर फीस भरने को कहा है।
इस मामले में मुंबई लाइव के शिक्षा निरीक्षक से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई शुरू है, स्कूल को चेतावनी दे दी गई है। वहीं बच्चों के परिजन स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें